न्यूज डायरी : कुमार आनंद

रेलवे विजिलेंस ने आरयन ओर ढ़ुलाई में छापेमारी, फर्जी एडजेंसमेंट पकड़ाया, सिंघल इंटरप्राइजेज पर 15 लाख रुपये जुर्माना. टाटा के दो अधिकारी की भूमिका संदिग्ध.बॉक्सिंग, तीरंदाजी व जिमनास्टिक इभेंट में रेलवे से राष्ट्रीय चैंपियनशीप में खेलने का मौका दिया, नये खिलाडि़यों को अच्छा मौका, पहले रोक था.अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कैंसर पीडि़त यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

रेलवे विजिलेंस ने आरयन ओर ढ़ुलाई में छापेमारी, फर्जी एडजेंसमेंट पकड़ाया, सिंघल इंटरप्राइजेज पर 15 लाख रुपये जुर्माना. टाटा के दो अधिकारी की भूमिका संदिग्ध.बॉक्सिंग, तीरंदाजी व जिमनास्टिक इभेंट में रेलवे से राष्ट्रीय चैंपियनशीप में खेलने का मौका दिया, नये खिलाडि़यों को अच्छा मौका, पहले रोक था.अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे कैंसर पीडि़त यात्री की मौत, बिहार किशनगंज का रहने वाला था. टाटा में शव उतारा गया.कोहरे और धुंध से कई ट्रेनें लेट, यात्री हुए परेशान.रेलवे रर्निंग स्टॉफ का प्रोग्राम भोपाल में, टाटा से जायेगी टीम.राष्ट्रीय नेता शिवगोपाल मिश्रा के सभा में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर डिवीजन मेंस यूनियन का दल रांची गया.पोटका प्रखंड में आदेश के बावजूद खाद्यान्न का उठाव शुरू नहीं.अन्य.

Next Article

Exit mobile version