कैरियर टिप्स : कमलेश पांडे

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की स्टेट सर्विसेज में चार पदों पर भरती होती है. यह भरती एसएससी द्वारा ली जाती है. वन रक्षी, वनपाल, वन क्षेत्र पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की भरती समय-समय पर निकलती रहती है. इसके अलावा यूपीएससी द्वारा आइएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज) की परीक्षा होती है. इसके लिए आपका साइंस बैकग्राउंड का होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की स्टेट सर्विसेज में चार पदों पर भरती होती है. यह भरती एसएससी द्वारा ली जाती है. वन रक्षी, वनपाल, वन क्षेत्र पदाधिकारी और सहायक वन संरक्षक की भरती समय-समय पर निकलती रहती है. इसके अलावा यूपीएससी द्वारा आइएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज) की परीक्षा होती है. इसके लिए आपका साइंस बैकग्राउंड का होना जरूरी है. हरेक पोस्ट के लिए अलग-अलग शिड्यूल है. शिड्यूल के हिसाब से ही सब्जेक्ट और कोर्स का सेलेक्शन होता है. अगर आप फॉरेस्ट्री में ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है. जहां तब बात है स्कोप की तो इन दिनों फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब की संभावनाएं काफी हैं. हाल ही में वन रक्षी को लेकर करीब 1500 रिक्तियों पर भरती ली गयी है. इसके अलावा अन्य रिक्तियों पर भी भरती होने के आसार हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होता है. फिर साक्षात्कार. फॉरेस्ट्री की पढ़ाई के लिए रांची स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज को बेहतर माना जाता है. डिपार्टमेंटल एग्जाम द्वारा आप पोस्ट इनक्रीमेंट भी पा सकते हैं. यहां तक कि आप सहायक वन संरक्षक की पोस्ट तक पहुंच सकते हैं. सहायक वन संरक्षक के लिए लगभग 50 प्रतिशत रिक्तियां डिपार्टमेंट से ही ली जाती हैं. नाम – कमलेश पांडेप्रोफेशन – डिस्ट्रक्टि फॉरेस्ट ऑफिसर

Next Article

Exit mobile version