हेल्थ बुलेटिन- डॉ सुमन लोधा

डॉ सुमन लोधा, डेंटिस्टमुंह के हर ट्यूमर से नहीं होता कैंसरमुंह में होने वाला हर सूजन कैंसर नहीं होता. मुंह का ट्यूमर दो प्रकार का होता है. पहला बिनाइग्न व दूसरा मेलिग्नेन्ट. मुंह में होने वाली स्वेलिंग (सूजन) को लोग कैंसर समझ घबरा जाते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

डॉ सुमन लोधा, डेंटिस्टमुंह के हर ट्यूमर से नहीं होता कैंसरमुंह में होने वाला हर सूजन कैंसर नहीं होता. मुंह का ट्यूमर दो प्रकार का होता है. पहला बिनाइग्न व दूसरा मेलिग्नेन्ट. मुंह में होने वाली स्वेलिंग (सूजन) को लोग कैंसर समझ घबरा जाते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. यह कई वजहों से हो सकती है. अनुवंशिक, मुंह के टिशू में बदलाव से, तंबाकू का सेवन करने के कारण, हाई सनलाइट एक्सप्लोलर के चलते व अन्य कारणों से यह हो सकता है. मुंह में सूजन, सूजन हॉर्ड या फिर सॉफ्ट दोनों प्रकार का हो सकता है, यह सूजन दर्द भी कर सकता है और दर्द नहीं भी करता है. यह इसके सामान्य लक्षण हैं. मुंह में होने वाले इस प्रकार के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का इलाज ऑपरेशन से किया जाता है.बीमारी- मुंह का ट्यूमरलक्षण- मुंह में सूजन, सूजन दर्द भी कर सकता है और नहीं भी करता है. उपाय- डॉक्टर की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version