सिंघल इंटरप्राइजेज पर 15 लाख रुपये जुर्माना (डाक के लिए
रेलवे विजिलेंस ने आरयन ओर ढ़ुलाई में छापेमारी की (फ्लैगटाटा और बहालदा रोड के एक-एक रेल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध-15 बोगियोंं का माल कागजात में अंकित माल से अधिक पाया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे विजिलेंस की टीम ने छापामारी कर आयरन ओर की ढुलाई में गड़बड़ी पकड़ी है. इस मामले में आयरन ओर की कंपनी […]
रेलवे विजिलेंस ने आरयन ओर ढ़ुलाई में छापेमारी की (फ्लैगटाटा और बहालदा रोड के एक-एक रेल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध-15 बोगियोंं का माल कागजात में अंकित माल से अधिक पाया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे विजिलेंस की टीम ने छापामारी कर आयरन ओर की ढुलाई में गड़बड़ी पकड़ी है. इस मामले में आयरन ओर की कंपनी सिंघल इंटरप्राइजेज चौरासी, आद्रा पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही इसमें टाटानगर के चीफ डीटीआइ (डिवीजनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर) और बहालदा रोड स्टेशन मैनेजर स्तर के एक अधिकारी की भूमिका को संदिग्ध पाया है, जिसमें गुड्स ट्रेन की 15 बोगियों के अतिरिक्त माल को नजरअंदाज करने और रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला माना है. विजिलेंस की टीम ने पूरे मामले में दपू रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को लिखित रूप से अवगत कराया है.कैसे पकड़ाया मामलागुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने सिंघल इंटरप्राइजेज की आयरन ओर से लदी गुड्स ट्रेन (टाटानगर होकर चली)की बोगियों का दोबारा वजन करवाया, जिसमें ढुलाई के कागजात में अंकित माल से 15 बोगियोंं का माल अधिक पकड़ा. इस पर कंपनी पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया. साथ ही ढुलाई में फर्जी एडजस्टमेंट के मामले में टाटा और बलाहलदा रोड के एक-एक रेल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा रेलवे मुख्यालय से की है.