डीएम मेमोरियल स्कूल में साइंस एंड आर्ट प्रदर्शनी
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह स्थित डीएस मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को साइंस आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन इनर ह्वील क्लब की पदाधिकारी सुमन खेमका ने किया. मौके पर स्कूल के 426 बच्चों ने 35 मॉडल तैयार किये. नर्सरी से सातवीं तक बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. […]
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह स्थित डीएस मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को साइंस आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन इनर ह्वील क्लब की पदाधिकारी सुमन खेमका ने किया. मौके पर स्कूल के 426 बच्चों ने 35 मॉडल तैयार किये. नर्सरी से सातवीं तक बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. बच्चों को मिला प्रोत्साहन मॉडलों के जरिये बच्चों ने ज्वालामुखी फटने के कारण और इसके प्रभाव को काफी बेहतर तरीके से पेश किया. इसके साथ ही बच्चों ने आदि मानव किस तरह से जंगलों में रहा करते थे, और कैसे मनुष्य का विकास हुआ इसे भी दर्शाया. कार्यक्रम के दौरान श्रीमती खेमका ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इसे समय-समय पर करना चाहिए. इससे बच्चों की सोचने की क्षमता बढ़ती है. मौके पर प्रिंसिपल डॉ आरती, रेखा शर्मा, उषा जायसवाल, कांति सिंह, रीना सिंह व शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.