बर्मामाइंस : चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती में बीती रात घर में ताला तोड़ कर चोरी करने घुसे युवक को परिवार के लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवक के पास टूटा हुआ ताला बरामद किया गया है. युवक का नाम अफसर अली है. वह गौरी शंकर रोड धोबी लाइन का […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती में बीती रात घर में ताला तोड़ कर चोरी करने घुसे युवक को परिवार के लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवक के पास टूटा हुआ ताला बरामद किया गया है. युवक का नाम अफसर अली है. वह गौरी शंकर रोड धोबी लाइन का रहने वाला है. इस संबंध में पिंटू के बयान पर अफसर अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.——-बिष्टुपुर में मामला दर्जजमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना में कोर्ट के आदेश पर टीसी कॉलोनी कदमा निवासी विश्वकांत मिश्रा के बयान पर हैदराबाद कारवी सेंटर स्थित मेसर्स कारवी स्टॉक ब्रोकिंग लि कंपनी तथा बिष्टुपुर के राज तेलंगाना ऑफिस के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया गया है.