हर साल बढ़ते हैं शहर में 1 हजार कमर्शियल वाहन
संवाददाता, जमशेदपुर शहर में हर माह एक हजार से ज्यादा कमर्शियल वाहन बढ़ रहे हंै. इन वाहनों में ऑटो, कार और बसें शामिल है. सबसे ज्यादा इजाफा चार पहिया वाहनों में हो रहा है. स्थानीय कंपनियों में चार पहिया वाहनों के फिक्स होने और टूर- ट्रेवल्स एजेंसी में मांग ज्यादा होना इसका प्रमुख कारण है. […]
संवाददाता, जमशेदपुर शहर में हर माह एक हजार से ज्यादा कमर्शियल वाहन बढ़ रहे हंै. इन वाहनों में ऑटो, कार और बसें शामिल है. सबसे ज्यादा इजाफा चार पहिया वाहनों में हो रहा है. स्थानीय कंपनियों में चार पहिया वाहनों के फिक्स होने और टूर- ट्रेवल्स एजेंसी में मांग ज्यादा होना इसका प्रमुख कारण है. हर माह एक मुश्त राशि मिलने से लोगों का झुकाव चार पहिया वाहन के प्रति बढ़ा है. दूसरे नंबर पर ऑटो है. वित्तीय वर्ष 2010 -11 में 1379, 2011- 12 में 1758, 2012- 13 में 1613, 2013 – 14 में 1442 और 2014 – 2015 ( जनवरी माह तक) 798 वाहन नये कमर्शियल वाहन सड़कों पर आ चुके है. वित्तीय वर्ष — ऑटो–चार पहिया( कमर्शियल) – बस 2010 -11 – 525 – 741 — 113 — 2011- 12 – 555 –1013 — 190 2012- 13 – 382 — 1069 — 162 2013 – 14 – 542 — 827 — 73 2014 – 2015 — 392 — 365 — 41 ( जनवरी 2015 तक )