यात्री संघ ने बस, ऑटो में चिपकाया पोस्टर, समिति ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
प्रभात खबर की मुहिम से जुड़ने लगे संगठन नोट : यात्री संघ का फोटो जमशेदपुर में यात्री संघ के नाम से है. संवाददाता, जमशेदपुर ‘ डीजल हो गया सस्ता, कम करो भाड़ा ‘ प्रभात खबर की इस मुहिम से शहर के विभिन्न संगठनों के लोग जुड़ने लगे हैं. गुरुवार को जमशेदपुर यात्री संघ ने किराया […]
प्रभात खबर की मुहिम से जुड़ने लगे संगठन नोट : यात्री संघ का फोटो जमशेदपुर में यात्री संघ के नाम से है. संवाददाता, जमशेदपुर ‘ डीजल हो गया सस्ता, कम करो भाड़ा ‘ प्रभात खबर की इस मुहिम से शहर के विभिन्न संगठनों के लोग जुड़ने लगे हैं. गुरुवार को जमशेदपुर यात्री संघ ने किराया कम करने की मांग को लेकर बस और ऑटो पर ‘ बस- ऑटो का भाड़ा कम करो ‘ लिखे पोस्टर को चिपकाया. संघ के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि डीजल के दामों में 13. 49 रुपये प्रति लीटर की कमी होने के बावजूद बस- ऑटो एसोसिएशन किराया घटाने में टाल- मटोल कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. संघ के जयंत जग्गी ने कहा कि जनता से जुड़े मामले में भी राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए है. संघ ने प्रशासन से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर समाधान निकालने की मांग की. इस मौके पर विशाल कुमार, विनय कुमार, अमरपाल सिंह, विजय कुमार, विरदी सिंह आदि लोग भी उपस्थित थे. भाड़ा कम करने की मांग पर डीसी को सौंपा ज्ञापन हिंद सेवा समिति ने बस- ऑटो का किराया कम करने की मांग को लेकर गुरुवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें समिति ने डीजल के दामों में 13. 49 रुपये की कमी का हवाला देते हुए किराये में कमी करने की मांग की. इस मौके पर हिंद सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाम सरवर, महासचिव मो. कासिम परवेज, सचिव गुफरानुल हसन, हेमलता, लक्ष्मीबाई, एके प्रसाद सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे.