आउटसोर्सिंग से बहाली के लिए हुआ टेंडर
प्रधान सचिव के आदेश पर हुआ टेंडरसंवाददाता, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को बैठक कर ए – ग्रेड नर्स और व ड्रेसर की बहाली के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गयी. इन दोनों विभाग में आउट सोर्स बहाली के लिए अस्पताल कमेटी ने श्रीराम इंटरप्राइजेज, खडंगाझार व एडवांस बिजनेस कॉरपोरेट,सुखी भवन,घोड़ाबांधा को टेंडर दिया […]
प्रधान सचिव के आदेश पर हुआ टेंडरसंवाददाता, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को बैठक कर ए – ग्रेड नर्स और व ड्रेसर की बहाली के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गयी. इन दोनों विभाग में आउट सोर्स बहाली के लिए अस्पताल कमेटी ने श्रीराम इंटरप्राइजेज, खडंगाझार व एडवांस बिजनेस कॉरपोरेट,सुखी भवन,घोड़ाबांधा को टेंडर दिया है. बहाली को लेकर कमेटी के समक्ष बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें टेंडर को अंतिम रूप दिया गया. एमसीआई गाइड लाइन के अनुसार जरूरत के मुताबिक बहाली करने का आदेश जारी किया गया था. अस्पताल अधीक्षक डा. आरवाई चौधरी ने कहा कि अब तक स्टाफ की कमी के कारण मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा था. ज्ञात हो कि 550 बेड वाले एमजीएम अस्पताल में नर्स की कमी है. वर्तमान में 52 नर्स है, जबकि अस्पताल में 400 नर्स का पद स्वीकृत है. बैठक में शामिल डा.आरवाइ चौधरी, डा. एके सिंह, डा. एएन मिश्रा,डा.निर्मल कु मार,डा.प्रमिला कूजुर, डा. डीके सिंह.