किशोरी स्वास्थ्य योजना सुदृढ़ करने की मांग
फोटो है उमा 6-7संवाददाता, जमशेदपुर नरचर संस्था, मानगो द्वारा जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मांग पत्र में किशोरी स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं में अव्यवस्था को दूर करने एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की गयी. ज्ञापन सौंपने के लिए 10 गांव की 50 किशोरियां पहंुची. इस अवसर पर संस्था की संस्थापक जानकी दूबे, सचिव […]
फोटो है उमा 6-7संवाददाता, जमशेदपुर नरचर संस्था, मानगो द्वारा जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मांग पत्र में किशोरी स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं में अव्यवस्था को दूर करने एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की गयी. ज्ञापन सौंपने के लिए 10 गांव की 50 किशोरियां पहंुची. इस अवसर पर संस्था की संस्थापक जानकी दूबे, सचिव ब्रजेश दूबे, लक्ष्मी सिंह सरदार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. जानकी दूबे ने बताया कि विगत दो वर्षों से संस्था द्वारा ‘यह मेरा शरीर है’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत करनडीह प्रखंड के पांच पंचायत के दस गांव में करीब 250 आदिवासी किशोरियों को (प्रजनन) स्वास्थ्य एवं अधिकार संबंधी जानकारी दी जाती है. किशोरी हुई बेहोश ज्ञापन सौंपने आयी किशोरियों में नरवा से आयी 13 वर्ष की उर्मिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर बेहोश हो गयी. शुक्रवार को कार्यालय के समक्ष अन्य संगठनों द्वारा भी प्रदर्शन किया जा रहा था. भीड़ अधिक होने एवं धूप के कारण बेहोश उर्मिला को पुलिस द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद वह संस्था के साथ लौट गयी.