गुजराती सनातन सहेली लेगी एनजीओ की मदद
-अभियान के जरिये दिया जा रहा भोजन बचाने का संदेशसंवाददाता. जमशेदपुर गुजराती सनातन सहेली की 530 सदस्य इस वर्ष की शुरुआत से भोजन बचाओ अभियान चला रही है. इसकी शुरुआत धार्मिक, सामाजिक अनुष्ठान के साथ हुई है. समाज में होने वाले अनुष्ठान के पहले आयोजक को सेव फूड अभियान के बारे बताते हुए खाना बचाने […]
-अभियान के जरिये दिया जा रहा भोजन बचाने का संदेशसंवाददाता. जमशेदपुर गुजराती सनातन सहेली की 530 सदस्य इस वर्ष की शुरुआत से भोजन बचाओ अभियान चला रही है. इसकी शुरुआत धार्मिक, सामाजिक अनुष्ठान के साथ हुई है. समाज में होने वाले अनुष्ठान के पहले आयोजक को सेव फूड अभियान के बारे बताते हुए खाना बचाने एवं बचा हुआ खाना भूखों को खिलाने का संदेश दिया जा रहा है. अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सहेली एनजीओ का सहयोग लेने पर विचार कर रही है. सहेली ने अन्य संगठनों से भी सेव फूड अभियान को जारी रखने की अपील की है. क्या है अभियान की रूपरेखा समाज के धार्मिक कार्यक्रमों में मौजूद रह कर तथा लोगों को कागज पर लिख कर प्लेट का खाना नहीं छोड़ने, जरूरत के मुताबिक खाना लेने की सलाह दी जा रही है. शहर के मैरेज हॉल में बोर्ड लगा कर खाना बचाने का संदेश दिया जायेगा. इसके साथ ही फूड स्टोरेज करने की विधि एवं भूखे को खाना खिलाने के बारे में लोगों को बताया जायेगा. समाज में जागरूकता लाना है ‘अभियान के जरिये जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बेवजह भोजन की बरबादी न हो और भूखे को खाना नसीब हो. अभियान में अन्य संगठनों को जोड़ने एवं एनजीओ की मदद लेने के बारे में विचार किया जा रहा है -विनीता साह. अध्यक्ष. गुजराती सनातन सहेली