कुड़मी सेना का सदस्यता अभियान डीसी 2
जमशेदपुर. कुड़मी सेना की वार्षिक आमसभा सह सदस्यता अभियान गुरुदेव महतो की अध्यक्षता में निर्मल भवन, सर्किट हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें पटमदा,चांडिल, कपाली, टेल्को, ईचागढ़, आदित्यपुर, मानगो, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा से आये युवकों ने कुड़मी सेना की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. इसमें अखिल महतो, गणेश महतो, साधुपदो महतो, देवलाल महतो, दिलीप कुमार महतो, शरद महतो, […]
जमशेदपुर. कुड़मी सेना की वार्षिक आमसभा सह सदस्यता अभियान गुरुदेव महतो की अध्यक्षता में निर्मल भवन, सर्किट हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें पटमदा,चांडिल, कपाली, टेल्को, ईचागढ़, आदित्यपुर, मानगो, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा से आये युवकों ने कुड़मी सेना की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. इसमें अखिल महतो, गणेश महतो, साधुपदो महतो, देवलाल महतो, दिलीप कुमार महतो, शरद महतो, नीरज महतो, प्रदीप कुमार महतो, फणि भूषण महतो आदि ने योगदान दिया.