बिना अनुमति स्टार के प्रसारण पर मामला दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना में स्टार इंडिया प्रा लि के पदाधिकारी मोहन सिंह ने क्यू रोड साउथ पार्क स्थित मेसर्स ट्रस्ट लाइन ब्रॉडबैंड प्रा लि पर बिना कॉपी राइट व चोरी से प्रसारण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. कहा गया है कि मेसर्स ट्रस्ट लाइन ब्रॉडबैंड द्वारा स्टार कंपनी के चैनलों की […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना में स्टार इंडिया प्रा लि के पदाधिकारी मोहन सिंह ने क्यू रोड साउथ पार्क स्थित मेसर्स ट्रस्ट लाइन ब्रॉडबैंड प्रा लि पर बिना कॉपी राइट व चोरी से प्रसारण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. कहा गया है कि मेसर्स ट्रस्ट लाइन ब्रॉडबैंड द्वारा स्टार कंपनी के चैनलों की रिकॉर्डिंग कर अवैध तरीके से क्षेत्र में प्रसारण किया जा रहा है. मोहन सिंह ने पुलिस को कंपनी द्वारा जारी प्रसारण की एक सीडी भी उपलब्ध करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.