साकची : कपड़ा दुकान में चोरी, मामला दर्ज नहीं

जमशेदपुर. साकची संजय मार्केट दुकान नंबर 336 में शटर का ताला तोड़कर चार पीस कपड़े की चोरी कर ली गयी. कपड़ा दुकान बासुदेव साह की है. बीती रात में वाचमैन ने देखा शटर आधा उठा हुआ देख कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर दुकान में ताला बंद कर दिया. सुबह दुकानदार ने छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:02 AM

जमशेदपुर. साकची संजय मार्केट दुकान नंबर 336 में शटर का ताला तोड़कर चार पीस कपड़े की चोरी कर ली गयी. कपड़ा दुकान बासुदेव साह की है. बीती रात में वाचमैन ने देखा शटर आधा उठा हुआ देख कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर दुकान में ताला बंद कर दिया. सुबह दुकानदार ने छानबीन में चार पीस कपड़ा गायब पाया. हालांकि देर रात तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.