बर्मामाइंस थाने पर किया प्रदर्शन (दुबेजी)

-आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग (फ्लैग)-सेवा आश्रम के लोगों ने किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहिला से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर गुरुवार की देर रात बर्मामाइंस थाना पर आश्रम के लोगों ने प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे लोग उक्त मामले में हाफ मर्डर की धारा जोड़ने की मांग कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:02 AM

-आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग (फ्लैग)-सेवा आश्रम के लोगों ने किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहिला से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर गुरुवार की देर रात बर्मामाइंस थाना पर आश्रम के लोगों ने प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे लोग उक्त मामले में हाफ मर्डर की धारा जोड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.क्या था मामला 29 जनवरी को काम से घर लौटते समय सेवा आश्रम के पास रेवती महतो को सगीर,जहीर ने घेर लिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे. बीच- बचाव करने गयी उसकी बुआ विलासी गोप तथा मां पर भी जानलेवा हमला किया. उसकी बुआ के गले से सोने की चेन की छीन ली. मामला दर्ज करने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर बस्तीवासी आक्रोशित थे तथा रात में आश्रम के लोग थाना पहुंच गये और हंगामा किया.