प्रदर्शन के कारण रोड जाम, स्कूली वाहन फंसे
जमशेदपुर: इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन के कारण आसपास की सड़कें जाम हो गयी. जुबिली पार्क गोलचक्कर तक प्रदर्शनकारियों के कारण इस मार्ग से गाडि़यों का आवागमन बंद हो गया. प्रदर्शनकारियों का जुलूस स्ट्रेट माइल रोड, पाइप लाइन रोड( राजेंद्र विद्यालय- एमएनपीएस रोड) से आने के कारण बाग ए जमशेद […]
जमशेदपुर: इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन के कारण आसपास की सड़कें जाम हो गयी. जुबिली पार्क गोलचक्कर तक प्रदर्शनकारियों के कारण इस मार्ग से गाडि़यों का आवागमन बंद हो गया. प्रदर्शनकारियों का जुलूस स्ट्रेट माइल रोड, पाइप लाइन रोड( राजेंद्र विद्यालय- एमएनपीएस रोड) से आने के कारण बाग ए जमशेद चौक जाम हो गया. जाम में कई वाहन फंस गये. उस समय स्कूल की छुट्टी होने के कारण कई स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे. काफी देर बाद लोगों को जाम से राहत मिली.