सुंदरनगर : नीलडुंगरी में बस टाइमिंग को लेकर मारपीट

जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हाता रोड नीलडुंगरी के पास गुरुवार की शाम में को बस की टाइमिंग को लेकर पार्वती बस के कंडक्टर विजय केसरी की पिटायी कर दी गयी. गोलमुरी रामदेव बगान निवासी विजय के बयान पर देर शाम सुंदरनगर थाना में भवानी शंकर बस मालिक संतोष साहू, चालक दिलीप, खलासी धर्मेंद्र तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 1:02 AM

जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हाता रोड नीलडुंगरी के पास गुरुवार की शाम में को बस की टाइमिंग को लेकर पार्वती बस के कंडक्टर विजय केसरी की पिटायी कर दी गयी. गोलमुरी रामदेव बगान निवासी विजय के बयान पर देर शाम सुंदरनगर थाना में भवानी शंकर बस मालिक संतोष साहू, चालक दिलीप, खलासी धर्मेंद्र तथा एजेंट देबु मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक बस ओडि़शा रायरंगपुर रूट में चलती है.