सत्ता पक्ष ने मजदूरों का इंक्रीमेंट पीछे करवाया : सरोज
जमशेदपुर. टाटा स्टील के एसोसिएट्स कल्चर के इंक्रीमेंट में देरी के मुद्दे पर कमेटी मेंबर सरोज पांडेय ने कहा कि एसोसिएट्स कल्चर का चार साल में एक इंक्रीमेंट का डिमांड करते-करते वर्तमान सत्ता पक्ष ने मजदूरों का इंक्रीमेंट ही पीछे करवा दिया.सीआरएम के जूनियर एसोसिएट जो प्रमोशन पाकर एसोसिएट बने उनको चार साल में इंक्रीमंेट […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के एसोसिएट्स कल्चर के इंक्रीमेंट में देरी के मुद्दे पर कमेटी मेंबर सरोज पांडेय ने कहा कि एसोसिएट्स कल्चर का चार साल में एक इंक्रीमेंट का डिमांड करते-करते वर्तमान सत्ता पक्ष ने मजदूरों का इंक्रीमेंट ही पीछे करवा दिया.सीआरएम के जूनियर एसोसिएट जो प्रमोशन पाकर एसोसिएट बने उनको चार साल में इंक्रीमंेट नहीं दिला पाये एवं कई जगह एसोसिएट का पद खाली पड़ा हुआ है. लेकिन इस कार्यकाल में एक भी जूनियर एसोसियट का प्रमोशन नहीं करा सके.जबकि ऑफिस बियरर आर रवि प्रसाद दो टर्म से सीआरएम का प्रभार देख रहे हैं. श्री पांडेय ने कहा कि आर रवि प्रसाद अपना डिपार्टमेंट का आज तक आइबी नहीं करा पाये. वे एसोसिट्स कल्चर का क्या भला करा पायेंगे.