कंप्यूटर मैकेनिक की हत्या
जमशेदपुर: एग्रिको मेन रोड एल 6/4 निवासी कंप्यूटर हॉर्डवेयर मैकेनिक शैलेंद्र कुमार(37) की अज्ञात चार अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है.शैलेंद्र की लाश टिमकेन के नजदीक डंपिग यार्ड से बरामद की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी कार्तिक एस समेत अन्य पदाधिकारियों ने पहुंच कर […]
जमशेदपुर: एग्रिको मेन रोड एल 6/4 निवासी कंप्यूटर हॉर्डवेयर मैकेनिक शैलेंद्र कुमार(37) की अज्ञात चार अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है.शैलेंद्र की लाश टिमकेन के नजदीक डंपिग यार्ड से बरामद की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी कार्तिक एस समेत अन्य पदाधिकारियों ने पहुंच कर छानबीन एवं पूछताछ की. इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस दो-तीन बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.शैलेंद्र अपने घर में कंप्यूटर हार्डवेयर का काम करता था.शैलेंद्र के सिर में गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं.शैलेंद्र के पॉकेट से एक पेन ड्राइव मिला है.
किसी से नहीं थी दुश्मनी : पिता
शैलेंद्र की हत्या से पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि शैलेंद्र पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
दो माह पूर्व हुई थी शादी
शैलेंद्र की हत्या की जानकारी मिलने पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शैलेंद्र के पिता ने बताया कि उसकी दो माह पूर्व गया में शादी हुई थी. दोपहर लगभग तीन बजे शैलेंद्र अपने घर में था. इस बीच पीले रंग की टी शर्ट और नीले रंग की जींस पैंट पहन कर एक युवक आया और शैलेंद्र को बुला कर ले गया. इसके बाद घटना की बात सामने आयी.
घटना होते ही मिली पुलिस को सूचना, नहीं बची जान
गुरुवार की शाम 5. 30 बजे टिमकेन के नजदीक डंपिंग यार्ड में चार युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई करने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में दी थी. सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा पुलिस वहां पहुंची, तब तक चारों युवक घटना कर भाग चुके थे. घटनास्थल पर शैलेंद्र लहूलुहान हालत में मिला.
बकाया व देर से शादी की जांच कर रही है पुलिस
शैलेंद्र की हत्या की जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को गोलमुरी गाढ़ाबासा के एक युवक के पास शैलेंद्र का पैसा बकाया होने की जानकारी मिली है. पुलिस इस बिंदू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. साथ ही दो छोटे भाइयों के बाद शैलेंद्र की शादी होने को भी पुलिस जांच के केंद्र में रखी हुई है, कि किस कारण से शैलेंद्र शादी से इनकार करता रहा.