9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद: बोर्ड की बैठक में लिए गये कई निर्णय, तीन जोन में बांट होगी सफाई

आदित्यपुर: नगर परिषद आदित्यपुर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र को तीन जोन आदित्यपुर एक, आदित्यपुर दो व गम्हरिया में बांटा जायेगा. साथ ही सफाई के लिए 50 अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था की जायेगी. जिस वार्ड की नालियां सबसे अधिक गंदी होंगी. उनकी एकमुश्त सफाई के लिये वार्ड पार्षद सूची सौंपेंगे. इतना ही नहीं […]

आदित्यपुर: नगर परिषद आदित्यपुर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र को तीन जोन आदित्यपुर एक, आदित्यपुर दो व गम्हरिया में बांटा जायेगा. साथ ही सफाई के लिए 50 अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था की जायेगी. जिस वार्ड की नालियां सबसे अधिक गंदी होंगी. उनकी एकमुश्त सफाई के लिये वार्ड पार्षद सूची सौंपेंगे.

इतना ही नहीं सभी वार्ड में तीन छोटे व तीन बड़े डस्टबिन उपलब्ध कराये जायेंगे. इन्हें रखने के लिए पार्षद स्थल चयन कर सूची प्रस्तुत करेंगे. सिवरेज-ड्रेनेज का डीपीआर बनाने का जिम्मा झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रर डेवलप्मेंट ऑथोरिटी (जुडको) को सौंपा गया है. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव की. इस मौके पर इओ सुरेश यादव व पार्षद उपस्थित थे.

दस-दस चापाकल का प्रस्ताव भेजा जायेगा

गरमी में जलापूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी वार्ड में दस-दस चापाकल लगाये जाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. नप के जेई को खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही बोर्ड बैठक में सीतारामपुर स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के रखरखाव के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग को 21 लाख रुपये का भुगतान करने पर सहमति बनी. इससे पूर्व विभाग को 40 लाख रुपये दिये गये थे.

सड़क व लाइट की सूची देंगे पार्षद

नप बोर्ड की बैठक में निर्णय हुआ कि सभी वार्ड में 5-5 लाख रुपये लागत से सड़क के निर्माण कराने व 15-15 एलक्ष्डी लाइट लगाने के लिए स्थल चयन कर उसकी सूची सभी पार्षद नप को सौंपेंगे. योजना के स्थल का चयन वार्ड समिति से पारित कराया जायेगा. एलक्ष्डी लाइट का काम शीघ्र शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें