स्थानीयता नीति लागू करे सरकार
– आदिवासी सेंगेल अभियान ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपासंवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल (सशक्तीकरण) अभियान के पोटका संयोजक बिमो मुर्मू और महासचिव एसएस टुडू ने झारखंड में स्थानीयता नीति जल्द लागू करने के बाद बहाली निकालने की मांग की है. जमशेदपुर बीडीओ को राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापल […]
– आदिवासी सेंगेल अभियान ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपासंवाददाता, जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल (सशक्तीकरण) अभियान के पोटका संयोजक बिमो मुर्मू और महासचिव एसएस टुडू ने झारखंड में स्थानीयता नीति जल्द लागू करने के बाद बहाली निकालने की मांग की है. जमशेदपुर बीडीओ को राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापल लेने, सीएनटी और एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने, झारखंडी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति, आठवीं अनुसूची में शामिल संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दरजा प्रदान करने, विकास के नाम पर गैर जरूरी विस्थापन-पलायन बंद करने, विस्थापितों को न्याय दिलाने व दलमा को इको सेंसेटिव जोन बनाये जाने के नाम पर 85 मौजा के झारखंडियों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है.