कदमा : अन्नकूट महोत्सव 10 को
संवाददाता, जमशेदपुरकदमा रामनगर स्थित भवानी कालीबाड़ी में 10 फरवरी (मंगलवार) को अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा. मां भवानी कालीमाता के 16वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव में मां का महास्नान, रुद्राभिषेक किया जायेगा. मंदिर के प्रतिष्ठाता मोहित मुखर्जी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सुबह 5:30 बजे मंगल आरती से होगा. सात बजे मां […]
संवाददाता, जमशेदपुरकदमा रामनगर स्थित भवानी कालीबाड़ी में 10 फरवरी (मंगलवार) को अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा. मां भवानी कालीमाता के 16वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव में मां का महास्नान, रुद्राभिषेक किया जायेगा. मंदिर के प्रतिष्ठाता मोहित मुखर्जी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सुबह 5:30 बजे मंगल आरती से होगा. सात बजे मां का महास्नान, आठ बजे श्रीश्री शिव शंकर का रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय हवन प्रारंभ होगा. 11 बजे अन्नपूर्णा महोत्सव एवं 12 बजे से दरिद्र नारायण भोज एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.