आयुक्त ने सरकारी जमीन का मौजावार ब्योरा मांगा
जमशेदपुर. कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने कोल्हान के तीनों जिलों के डीसी-एडीसी को पत्र लिख कर सरकारी जमीनों की मौजावार विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. आयुक्त ने तीनों जिलों में उपलब्ध गैर मजरूआ मालिक, गैर मजरूआ खास, विभिन्न विभागों के अधीन परती भूमि का मौजावार विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. पिछले दिनों […]
जमशेदपुर. कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने कोल्हान के तीनों जिलों के डीसी-एडीसी को पत्र लिख कर सरकारी जमीनों की मौजावार विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. आयुक्त ने तीनों जिलों में उपलब्ध गैर मजरूआ मालिक, गैर मजरूआ खास, विभिन्न विभागों के अधीन परती भूमि का मौजावार विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. पिछले दिनों आयुक्त ने जिले की सभी सरकारी जमीन का डाटा बेस एवं मैपिंग करने का निर्देश दिया था.