ब्रह्माकुमारीज के इंटरनेशनल पीस पैलेस में राजयोग मेडिटेशन आयोजित (फोटो ऋषि की होगी)

सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा शहर की यादें लिये लौटे विदेशी मेहमान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रह्माकुमारीज के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित इंटरनेशनल पीस पैलेस में शुक्रवार को राजयोग मेडिटेशन का आयोजन हुआ. इसमें करीब ढाई सौ लोगों ने मेडिटेशन किया. युवाओं के लिए करेंगे आयोजन : निजार जूमाइस बीच विदेश से आये दोनों अतिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा शहर की यादें लिये लौटे विदेशी मेहमान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रह्माकुमारीज के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित इंटरनेशनल पीस पैलेस में शुक्रवार को राजयोग मेडिटेशन का आयोजन हुआ. इसमें करीब ढाई सौ लोगों ने मेडिटेशन किया. युवाओं के लिए करेंगे आयोजन : निजार जूमाइस बीच विदेश से आये दोनों अतिथियों निजार जूमा और फिलिप्स एंटोनी रांची रवाना हो गये. फ्यूचर ऑफ पावर कार्यक्रम के अंतर्गत अगला प्रोग्राम रांची में होने जा रहा है. रवाना होने से पहले दोनों अतिथियों ने नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. निजार जुमा ने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं और जो भी कर पा रहे हैं, इसका श्रेय ब्रह्माकुमारीज की जानकी दादी को जाता है. भविष्य में वे जमशेदपुर में युवाओं के लिए भी फ्यूचर ऑफ पावर के तहत कार्यक्रम आयोजित करेंगे. उन्हें जमशेदपुर शहर काफी अच्छा लगा. अभियान से लाभ उठायें : फिलिप्स एंथोनी फिलिप्स एंथोनी ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में लोग इस अभियान से लाभ उठा रहे हैं, उसी तरह भारतीयों को भी इससे लाभान्वित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की साफ-सफाई, शहर की व्यवस्था, जुबिली पार्क, डिमना लेक आदि काफी आकर्षक हैं.

Next Article

Exit mobile version