एमएनपीएस : बच्चों ने जाना तीन देशों का इतिहास
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में ब्रिटिश काउंसिल की ओर से इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के तहत एक प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को स्कूली बच्चों की ओर से प्रेषित किया गया. बच्चों ने जहां भारतीय तिरंगे की महत्ता […]
फोटो एमएनपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में ब्रिटिश काउंसिल की ओर से इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के तहत एक प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में वसुधैव कुटुंबकम की भावना को स्कूली बच्चों की ओर से प्रेषित किया गया. बच्चों ने जहां भारतीय तिरंगे की महत्ता के बारे में जहां आपस में चर्चा की वहीं सबों ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर, फूल कमल और राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में भी कई जानकारियों को शेयर किया. गौरतलब है कि एमएनपीएस ने आइएसए प्रोजेक्ट के लिए तीन देश के स्कूलों के साथ समझौता किया है. ये स्कूल हैं यूगांडा, लेबनान और श्रीलंका. उक्त तीनों ही देशों के राष्ट्रीय ध्वज से लेकर राष्ट्रीय गान तक की जानकारियों को बच्चों ने शेयर किया. बच्चों ने तीनों ही देशों के राष्ट्रीय गान को भी गाया. इसमें स्कूल के सातवीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस प्रोजेक्ट में सुचिस्मिता चक्रवर्ती, रमा कोहली, रूपा जेम्स, मौमिता सरकार ने मुख्य भूमिका निभाया. सुब्रतो विश्वास और सुचिस्मिता चक्रवर्ती के निर्देशन में संगीत दी गयी.
