विजया गार्डेन मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह का तीसरा दिन, आज होगी प्राण प्रतिष्ठा
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह विजया गार्डेन स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिरम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन, शुक्रवार को विश्वकसेना आराधना के साथ अनुष्ठानों की शुरुआत हुई. इससे पूर्व कल भगवान का क्षीराधिवास की प्रक्रिया पूरी की गयी, जिसमें भगवान की प्रतिमा का सौ लीटर दूध से अभिषेक करने के पश्चात […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबारीडीह विजया गार्डेन स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिरम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन, शुक्रवार को विश्वकसेना आराधना के साथ अनुष्ठानों की शुरुआत हुई. इससे पूर्व कल भगवान का क्षीराधिवास की प्रक्रिया पूरी की गयी, जिसमें भगवान की प्रतिमा का सौ लीटर दूध से अभिषेक करने के पश्चात प्रतिमा को रात भर दूध में ही रखा गया तथा इस अवसर पर हवन भी किया गया. शुक्रवार की सुबह गो पूजा के पश्चात भगवान वेंकटेश्वर के धनाधिवास की विधि पूरी की गयी, जिसमें भगवान का रुपये-पैसों में अधिवास दिया गया. इसके अतिरिक्त हवन आदि संपन्न हुए. शनिवार तड़के 4:18 बजे भगवान की मंदिर में प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसके दौरान प्रतिष्ठा से संबंधित विभिन्न विधियां संपन्न करायी जायेंगी. इसके अलावा प्रात: 10:00 बजे से सहस्र कलश स्थापना, सहस्र पुरुष सूक्त जाप, पुरुष सूक्त होम एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जायेगा.