जेएच तारापोर में रंग बरसे की शुरुआत

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर की दीवारों पर कई विज्ञापन लोगों को अपनी ओर खींचते हैं, तो कई अश्लील कमेंट संभ्रांत लोगों को परेशान भी करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. योजना बनायी गयी है कि शहर की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी होगी. दीवारों पर अच्छे कोटेशन लिखे जायेंगे तो वहां जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर की दीवारों पर कई विज्ञापन लोगों को अपनी ओर खींचते हैं, तो कई अश्लील कमेंट संभ्रांत लोगों को परेशान भी करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. योजना बनायी गयी है कि शहर की दीवारों पर सुंदर चित्रकारी होगी. दीवारों पर अच्छे कोटेशन लिखे जायेंगे तो वहां जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण समेत कई अन्य अहम मुद्दों को सुंदर चित्रों के माध्यम से उभारा जायेगा. शहर के अलावा देश के अन्य शहरों में इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जायेगा. पहल की है सामाजिक संस्था पिपुल फॉर चेंज ने. शुक्रवार को इस दिशा में पहला कदम उठा. दरअसल, जेएच तारापोर स्कूल में सबसे पहले यूथ लीडर क्लब की स्थापना की गयी. इस क्लब से जुड़े स्कूली बच्चों में नेतृत्व का गुर सिखायेंगे. इसके साथ ही स्कूल से रंग बरसे नामक एक मिशन की शुरुआत की गयी. इसके तहत दीवारों पर अपनी कला का बच्चे प्रदर्शन करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. संस्था के प्रमुख शौविक साहा ने कहा कि रंग बरसे कार्यक्रम के जरिये पहले चरण में शहर के 6 स्कूलों को जोड़ा जायेगा, इसके बाद इसे अन्य स्कूलों के साथ ही दूसरे शहरों में भी ले जाया जायेगा. सोशल चेंज के तहत इस तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल लता शरत के साथ ही काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version