एमएनपीएस में एलकेजी और यूकेजी का वार्षिकोत्सव आयोजित
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में केजी अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनकी प्रतिभा की सराहना भी की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेमीपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल उपस्थित थे. […]
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में केजी अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनकी प्रतिभा की सराहना भी की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेमीपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वागत भाषण यूकेजी की छात्रा आकृति मुखर्जी ने दिया. प्राइमरी सेक्शन में किस तरह से बच्चों को खेल-खेल में ही बड़ी बातों को सिखायी जाती है, उन्हें कैसे अक्षर ज्ञान से लेकर नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है, इसके बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारत के अनेकता में एकता के संदेश को मंच पर पेश किया. भारत में किस तरह से अलग-अलग ऋतुओं का अपना महत्व है, और कैसे हर त्योहार को हर धर्म और संप्रदाय के लोग मिलजुल कर मनाते हैं, इसे भी एक नृत्य के जरिये पेश किया गया. करीब 300 बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने आत्म विश्वास का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में सबों को पुरस्कृत भी किया गया. —–बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट अवॉर्ड आकृति मुखर्जी (यूकेजी ए) जेनरल प्रोफिशियेंसी अवॉर्ड तनुश्री डे (यूकेजी सी) ——गुड इन एकेडमिक्स एलकेजी ए : अनन्या मिश्रा एलकेजी बी : श्रेया कुमारी एलकेजी सी : अनिमेश कुमारयूकेजी ए : अश्विनी कुमार यूकेजी बी : प ाद सिंह यूकेजी सी : प्रियांशु पात्रो ——-एवर रेडी टू हेल्प एलकेजी ए : भास्कर भूषण एलकेजी बी : सौम्या एलकेजी सी : नंदिता झा यूकेजी ए : राघवेंद्र प्रताप सिंह यूकेजी बी : देवराज कुम्हार यूकेजी सी : केशव झा