नये साल में मनरेगा का 52 करोड़ का श्रम बजट

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के मनरेगा का श्रम बजट 52 करोड़ का होगा. जिला प्रशासन ने 52 करोड़ के श्रम बजट का प्रस्ताव बना कर अनुमोदन के लिए ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया है. साथ ही नये वित्तीय वर्ष में 4,184 योजना का लक्ष्य तैयार कर अनुमोदन हेतु भेजा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के मनरेगा का श्रम बजट 52 करोड़ का होगा. जिला प्रशासन ने 52 करोड़ के श्रम बजट का प्रस्ताव बना कर अनुमोदन के लिए ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया है. साथ ही नये वित्तीय वर्ष में 4,184 योजना का लक्ष्य तैयार कर अनुमोदन हेतु भेजा गया है. इसमें सीएफटी, आइपीपीपीइ समेत कनवर्जेंस की योजनाएं भी शामिल हैं. कुल योजना में 76 प्रतिशत योजनाएं कृषि से जुड़ी रखी गयी हैं, जिनमें तालाब निर्माण, मेड़ निर्माण, प्लांटेशन की योजनाएं शामिल हैं. शुक्रवार को 15-16 की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट को लेकर रांची में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी लाल मोहन महतो एवं डीएफओ शामिल हुए. कार्यशाला में मनरेगा की वित्तीय वर्ष 2014-15 की योजनाओं की समीक्षा भी की गयी.——————अब तक 33. 84 करोड़ खर्चवित्तीय वर्ष 2014-15 में मनरेगा में जिले का श्रम बजट 72. 57 करोड़ का था. इनमें से अब तक 33. 84 करोड़ रुपये खर्च हुआ है. कुल 3, 880 योजनाओं का चयन किया गया था, जिनमें से 980 योजनाएं पूरी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version