उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे झामुमो नेता हेमंत सोरेन का आदित्यपुर से लेकर हाता चौक तक पार्टी के विधायकों, केंद्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. करनडीह चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडी तैयार रहें, जल्द ही झामुमो अपने राजनीतिक एजेंडे के साथ जनता के बीच जायेगा. शुक्रवार को गुंडरिया के शहीदों को नमन करने के लिए हेमंत सोरेन रांची से रवाना हुए थे, इस क्रम में वे जमशेदपुर से होकर गुजरे. आदित्यपुर पुल के पास झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान वहां महासचिव राजू गिरी, मोहन कर्मकार, उपेंद्र सिंह, लालटू महतो, कमलजीत कौर गिल, प्रमोद लाल, बाबर खान, अजय रजक, पिंटू श्रीवास्तव, श्यामल सरकार, पप्पू उपाध्याय आदि उपस्थित थे. जुगसलाई गोलचक्कर के पास झामुमो नगर पालिका कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जमील के नेतृत्व में हेमंत सोरेन का स्वागत किया गया. इस दौरान मंगल कालिंदी, स्वपन चटर्जी, गुलफाम गद्दी आदि मौजूद थे. स्टेशन चौक पर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आतिशबाजी की गयी. गोलपहाड़ी मोड़ के पास राजकुमार सिंह के नेतृत्व स्वागत किया गया. करनडीह चौक के जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष फणी भूषण महतो, बहादुर किस्कू, रोड़ेया सोरेन आदि के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया. इस दौरान उनके साथ बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक रामदास सोरेन भी मौजूद थे. हाता चौक पर विधायक चंपई सोरेन के नेतृत्व में पोटका के प्रत्याशी रहे संजीव सरदार, सुनील महतो के नेतृत्व में स्वागत किया गया.
Advertisement
जनमुद्दों के लिए संघर्ष को तैयार रहें : हेमंत सोरेन
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे झामुमो नेता हेमंत सोरेन का आदित्यपुर से लेकर हाता चौक तक पार्टी के विधायकों, केंद्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. करनडीह चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में श्री सोरेन ने कहा कि झारखंडी तैयार रहें, जल्द ही झामुमो अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement