बागबेड़ा में स्वच्छता जागरुकता रैली आज

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दपूरे, भारत पेट्रोलियम आदि होंगे शामिलशंख बाबा मंदिर, बजरंगी मैदान, वायरलेस मैदान की होगी सफाईजमशेदपुर : बागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शनिवार (7 फरवरी) को एक जागरुकता रैली निकाली जायेगी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरुक बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे उक्त रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:03 PM

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दपूरे, भारत पेट्रोलियम आदि होंगे शामिलशंख बाबा मंदिर, बजरंगी मैदान, वायरलेस मैदान की होगी सफाईजमशेदपुर : बागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शनिवार (7 फरवरी) को एक जागरुकता रैली निकाली जायेगी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरुक बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे उक्त रैली में भारत पेट्रोलियम, दक्षिण पूर्व रेलवे तथा शिशु विद्या मंदिर के अलावा विद्यालय के पुरातन छात्रों का संगठन भी शामिल होगा. रैली विद्यालय परिसर से प्रात: 10:30 बजे आरंभ होकर गांधीनगर, रामनगर, पोस्तोनगर, बजरंग टेकरी एवं रेल कॉलोनी के बीचोंबीच से होते हुए बागबेड़ा रोड नंबर 1 होकर शंख बाबा मंदिर परिसर पहुंचेगी जहां से सफाई आरंभ होगी एवं मंदिर परिसर, बजरंगी मैदान, वायरलेस मैदान, बाजार आदि स्थानों की सफाई की जायेगी. इसके लिए जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, ब्लीचिंग पाउडर, केरोसिन तेल आदि की व्यवस्था की गयी है, जबकि अभियान में शामिल बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से दस्ताने एवं मास्क आदि मुहैया कराये जायेंगे. अभियान के बाद एक सभा आयोजित होगी, जिसमें विद्यालय के सचिव हरेंद्र सिंह, भारत पेट्रोलियम के प्रकाश जोशी एवं दक्षिण पूर्व रेलवे अभियंता आरके सिंह भी संबोधित करेंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए संयोजक रंजीत झा के अलावा अमरपाल सिंह, पंकज कुमार सिंह, कमलाकांत सिंह, विपिन ठाकुर, सचिन सिंह, अखिलेश प्रसाद, रतन जैन आदि तैयारियों में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version