11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीम सिटी में मीडिया मेस्ट्रो में 12 का चयन (फोटो करीम सिटी नाम से है)

-13 को होगा फाइनल राउंडसंवाददाता, जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से मास कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज ( मीडिया मेस्ट्रो ) का आयोजन किया गया. क्विज के पीटी राउंड में 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. लिखित सवाल-जवाब के आधार पर 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित 12 […]

-13 को होगा फाइनल राउंडसंवाददाता, जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से मास कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज ( मीडिया मेस्ट्रो ) का आयोजन किया गया. क्विज के पीटी राउंड में 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. लिखित सवाल-जवाब के आधार पर 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित 12 को अलग-अलग 6 ग्रुपों में बांटा जायेगा. सभी 6 ग्रुपों के बीच फाइनल राउंड का आयोजन 13 फरवरी को किया जायेगा. इस मौके पर मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नेहा तिवारी, नीदा जकारिया, सैयद शाजिद परवेज, डोयेल दत्ता, सिकंदर हयात खान, फरजाना बेगम उपस्थित थे. —— फाइनल के लिए चयनित अभिक देब, निशांत निरवाना, प्रकाश केशरवानी, निशा कुमारी, अमित कुमार, लवकुश कुमार, रंजीत कुमार, त्वांतन बनर्जी, रोहित कुमार सिंह, सीएच शरद, सनम कुमार सिंह, सुप्रिया तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें