तमिल पंडित बाबूशास्त्री का अंतिम संस्कार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पार्वती घाट पर शुक्रवार को मद्रासी सम्मेलनी से जुड़े तमिल पंडित बाबूशास्त्रीगल का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र के गोपाल ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर मद्रासी सम्मेलनी के अध्यक्ष जी शंकर, बी चंद्रशेखर, एन रामामूर्ति, बी नटराजन, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, आरके मूर्ति, नागराजू, बीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पार्वती घाट पर शुक्रवार को मद्रासी सम्मेलनी से जुड़े तमिल पंडित बाबूशास्त्रीगल का अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र के गोपाल ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर मद्रासी सम्मेलनी के अध्यक्ष जी शंकर, बी चंद्रशेखर, एन रामामूर्ति, बी नटराजन, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, आरके मूर्ति, नागराजू, बीबी अप्पा राव, आइ श्रीनिवास, बीआरसी राव, लक्ष्मण राव, जी नागेश, झारखंड प्रवास आंध्रा सेंट्रल कमेटी के वाइवी राजशेखर समेत बड़ी संख्या में तमिल और आंध्रा समाज के लोग उपस्थित थे. बिष्टुपुर राममंदिर में शोकसभा कलजमशेदपुर : बाबूशास्त्रीगल के निधन पर आंध्र भक्त श्रीराममंदिर बिष्टुपुर सभागार में रविवार शाम को शोकसभा होगी. उक्त जानकारी आंध्र भक्त श्रीराममंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने दी.