केएमपीएम के पूर्व प्राचार्य का निधन, अत्येष्टि आज फोटो मनी नाम से है
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के शिक्षाविद आरएस शुभ्रमणी का शुक्रवार को निधन हो गया. टाटा मुख्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 82 वर्ष के थे. दो दिनों से वे टाटा मुख्य अस्पताल के आइसीयू में भरती थे. स्व मनी का जन्म 1933 में हुआ था. राजस्थान विद्या मंदिर से 1958 में उन्होंने अपने कैरियर […]
संवाददाता, जमशेदपुर शहर के शिक्षाविद आरएस शुभ्रमणी का शुक्रवार को निधन हो गया. टाटा मुख्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 82 वर्ष के थे. दो दिनों से वे टाटा मुख्य अस्पताल के आइसीयू में भरती थे. स्व मनी का जन्म 1933 में हुआ था. राजस्थान विद्या मंदिर से 1958 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1958 में उन्होंने टाटा स्टील ज्वाइन किया. इसके बाद टाटा स्टील की ओर से संचालित स्कूल और कॉलेजों में अलग-अलग पदों पर कार्य किया. 1994 में वे सेवानिवृत्त हुए. 1963 से 1988 तक वे आरडी टाटा हाइ स्कूल में बतौर वाइस प्रिंसिपल के पद पर थे. 1989 से 1994 तक वे मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल रहे. रियाटरमेंट के बाद भी वे शिक्षा से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने डीएवी पटेलनगर, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, एडीएल सनसाइन, वीमेंस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज से जुड़े रहे. उनके 3 बेटे हैं. स्व मनी का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह 11.30 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.