गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरसानगर थाना का घेराव(फोटो : दूबे जी का)
संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर चार स्थित काली मंदिर के पास से चोरी के संदेह में अजय रविदास को बंधक बनाकर पिटाई और मलद्वार में पेट्रोल डालने के आरोपी मनोज कलुआ, जीवन मोटा, राजेश व छुटू को गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों ने शुक्रवार को थाना का घेराव किया गया. पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने […]
संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर चार स्थित काली मंदिर के पास से चोरी के संदेह में अजय रविदास को बंधक बनाकर पिटाई और मलद्वार में पेट्रोल डालने के आरोपी मनोज कलुआ, जीवन मोटा, राजेश व छुटू को गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों ने शुक्रवार को थाना का घेराव किया गया. पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद घायल के परिजन थाना से गये. गौरतलब है कि पिछले दिनों बारीडीह केटू फ्लैट में रहने वाले कुछ युवकों ने अगवा किया. आठ घंटे तक उसे उसे कमरे में बंधक रखकर बुरी तरह से पीटा था. शरीर में गर्म रड से दागा गया. अजय रविदास को अधमरा कर रात 11 बजे नंबर तीन स्थित एक सरकारी स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गये थे.