सड़क दुर्घटना में डॉक्टर दंपती घायल,भर्ती
संवाददाता,जमशेदपुर रामगढ़ घाटी के पास सड़क दुर्घटना में एमजीएम फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर एके सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रिम्स(रांची) में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डा.सिंह सास के श्राद्ध से कार से घर लौट रहे […]
संवाददाता,जमशेदपुर रामगढ़ घाटी के पास सड़क दुर्घटना में एमजीएम फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर एके सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रिम्स(रांची) में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डा.सिंह सास के श्राद्ध से कार से घर लौट रहे थे. कार में उनकी पत् नी भी थी. रामगढ़ घाटी पार करने के दौरान कार डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गये.