पदस्थापित शिक्षक बने पीजी हेड

केयू: अधिसूचना जारी, शनिवार से करेंगे ज्वॉइन जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछले दिनों विवि के 7 शिक्षकों का स्थानांतरण पीजी विभाग में किया था. शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक के साथ ही विवि की ओर से एक अधिसूचना जारी की गयी. इस अधिसूचना में 7 विभागों के पीजी हेड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:59 AM
केयू: अधिसूचना जारी, शनिवार से करेंगे ज्वॉइन
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछले दिनों विवि के 7 शिक्षकों का स्थानांतरण पीजी विभाग में किया था. शुक्रवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक के साथ ही विवि की ओर से एक अधिसूचना जारी की गयी. इस अधिसूचना में 7 विभागों के पीजी हेड की भी घोषणा कर दी गयी है. पीजी हेड की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उन्हें जल्द ज्वॉइन करने को कहा गया है.
केमेस्ट्री – डॉ केसी डे
फिलोस्पी- डॉ एसबी मंडल
इकोनॉमिक्स- डॉ पीके मिश्र
कॉमर्स- डॉ एम यादव
इंग्लिश- डॉ बीएम मिश्र
ज्योग्राफी- डॉ एके उपाध्याय
मैथ- डॉ डीआर कुइरी
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से मास कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्रओं के बीच एक क्विज ( मीडिया मेस्ट्रो ) का आयोजन किया गया. क्विज के पीटी राउंड में 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. लिखित सवाल-जवाब के आधार पर 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित 12 को अलग-अलग 6 ग्रुपों में बांटा जायेगा. सभी 6 ग्रुपों के बीच फाइनल राउंड का आयोजन 13 फरवरी को किया जायेगा. इस मौके पर मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नेहा तिवारी, नीदा जकारिया, सैयद शाजिद परवेज, डोयेल दत्ता, सिकंदर हयात खान, फरजाना बेगम उपस्थित थे.
फाइनल के लिए चयनित
अभिक देब, निशांत निरवाना, प्रकाश केशरवानी, निशा कुमारी, अमित कुमार, लवकुश कुमार, रंजीत कुमार, त्वांतन बनर्जी, रोहित कुमार सिंह, सीएच शरद, सनम कुमार सिंह, सुप्रिया तिवारी

Next Article

Exit mobile version