Advertisement
टाटा स्टील : 157 करोड़ का मुनाफा
टाटा स्टील :कंपनी ने पिछले नौ माह का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित किया जमशेदपुर : टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2014-2015 की तिमाही पर शुक्रवार को पिछले नौ माह का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित किया. कंपनी ने तीसरी तिमाही में 6.30 मिलियन टन स्टील डिलीवरी की इस दौरान टाटा स्टील समूह का टर्न ओवर 33,633 […]
टाटा स्टील :कंपनी ने पिछले नौ माह का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित किया
जमशेदपुर : टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2014-2015 की तिमाही पर शुक्रवार को पिछले नौ माह का समेकित वित्तीय परिणाम घोषित किया. कंपनी ने तीसरी तिमाही में 6.30 मिलियन टन स्टील डिलीवरी की इस दौरान टाटा स्टील समूह का टर्न ओवर 33,633 करोड़ रु पये रहा.
वहीं टैक्स समेत तमाम देनदारियों के भुगतान के पहले 3090 करोड़ रु पये का आमदनी रही. बीते नौ माह में कंपनी को 1749 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. वित्तीय वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 2559 करोड़ था. वित्तीय वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 157 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है.
चुनौतीपूर्ण बाजार एवं आयरन माइंस की दिक्कतों के कारण कंपनी की तीसरी तिमाही के मुनाफे में बेहद कमी हुई है. वित्तीय वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1254 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ वहीं वित्तीय वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 503 करोड़ रहा. वित्तीय वर्ष 2015 के अंतर्गत पिछले नौ माह में समूह के भारतीय ऑपरेशन को 5625 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ.
वित्तीय वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 4434 करोड़ रहा. भारतीय ऑपरेशन में भी तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ का आंकड़ा 881 करोड़ रहा. दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 2476 करोड़ रहा था. वित्तीय वर्ष के लिए लाभ में बोरीवली में भूमि की बिक्र ी तथा धामरा पोर्ट कंपनी में निवेश की बिक्री से मिले 1,935 करोड़ रु पये का लाभ शामिल है.
खनन संकट के कारण मुनाफा घटा
खनन क्षेत्र में पैदा हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण तिमाही लाभ में गिरावट हुई है. हम स्थिति में सुधार के लिए सरकार के साथ मिलकर प्रत्यनशील हैं. उम्मीद करते हैं कि आने वालों दिनों में भारतीय इस्पात उद्योग की स्थिति में सुधार होगा.
-टीवी नरेंद्रन, एमडी, इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया
यूरोपीय बाजार में सुधार प्रक्रिया जारी : कंपनी ने यूरोपीय बाजार में सुधार प्रक्रिया जारी रखा है. एक साथ कम इनपुट लागत के साथ पोर्टफोलियो को बढ़ाने, बेहतर वित्तीय प्रदर्शन ने पिछली तिमाही में योगदान दिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2015 में पहले नौ महीनों में 22 नये उत्पादों को लॉन्च किया. साउथ ईस्ट एशिया में भी तीसरी तिमाही में सुधार दिख रहा है. दक्षिण पूर्व एशियाई प्रदर्शन में चीन से बढ़े निर्यात के कारण असर पड़ा, लेकिन सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement