बाइक चोर गिरोह के नौ सदस्य धराये
जमशेदपुर : शहर की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. शहर से चोरी हुई नौ बाइक के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनपर चोरी की बाइक खरीदने व चोरी का आरोप लगा है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कुछ शहर के, वहीं कुछ बंगाल के […]
जमशेदपुर : शहर की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. शहर से चोरी हुई नौ बाइक के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनपर चोरी की बाइक खरीदने व चोरी का आरोप लगा है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कुछ शहर के, वहीं कुछ बंगाल के हैं.
इनसे पूछताछ में पता चला कि शहर से गाड़ी चोरी करने के बाद गिरोह बंगाल के पुरुलिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बेच देता था. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बंगाल के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर नौ बाइक जब्त की गयी है. पुलिस का छापामारी अभियान जारी है.सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर पुलिस की टीम बंगाल के कई क्षेत्र में तीन दिनों से छापेमारी कर रही है.