एमजीएम : आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू

संवाददाता, जमशेदपुरजिले में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद शनिवार को एमजीएम अस्पताल के आइसीयू के बगल में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू हुआ. इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कुल चार बेड होंगे. इसके लिए जल्द एएनएम की नियुक्ति होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुरजिले में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद शनिवार को एमजीएम अस्पताल के आइसीयू के बगल में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू हुआ. इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कुल चार बेड होंगे. इसके लिए जल्द एएनएम की नियुक्ति होगी. जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने पर इनका इलाज यहां किया जायेगा. नर्स रूम पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया जायेगा. स्वाइन फ्लू सांस के कारण भी फैलती है. स्वाइन फ्लू : जिले के छह डॉक्टरों को मिलेगा प्रशिक्षणजिले में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने पर उनका इलाज कैसे किया जाये, इसे लेकर डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए सदर अस्पताल से डॉ स्वर्ण सिंह व डॉ सुभाष मोदी, एमजीएम अस्पताल से डॉ मोहन कुमार, डॉ ए सी अखौरी, डॉ एस सरकार व जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल को रांची में 13 फरवरी को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड खोलने का आदेश : टीएमएच, एमजीएम, सदर, टिनप्लेट, मर्सी, कांतिलाल एमजीएम : आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था : चार बेड, मॉनीटर, वेंटीलेटर,ऑक्सीजन, दवा व मास्क,

Next Article

Exit mobile version