बर्मामाइंस में हो समाज का मागे मिलन आज
जमशेदपुर. बर्मामाइंस एस टाइप कुआं मैदान में आदिवासी हो समाज का मागे मिलन समारोह का आयोजन रविवार को होगा. इस अवसर पर आदिवासी नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शहर समेत अन्य जगहों की सांस्कृतिक मंडलियों को आमांत्रित किया गया है. दिन में पांरपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद समाज की […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस एस टाइप कुआं मैदान में आदिवासी हो समाज का मागे मिलन समारोह का आयोजन रविवार को होगा. इस अवसर पर आदिवासी नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शहर समेत अन्य जगहों की सांस्कृतिक मंडलियों को आमांत्रित किया गया है. दिन में पांरपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद समाज की महिलाओं, बच्चों व युवाओं के लिए खेलकूद व हो भाषा से हिंदी में अनुवाद करने की प्रतियोगिता होगी. इस मौके पर मुख्य अतिथि पिंटू चाकिया, विशिष्ट अतिथि तुलसी मुंडरी, सुर्रा गागराई, चांदमनी कुंकल आदि मौजूद रहेंगे. शनिवार को इस कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षा की गयी. इस दौरान आयोजित बैठक में सन्नी सामद, जगदीश देवगम, बिरेन केराई, जेना सोय, महेंद्र चांपिया व सिकंदर चांपिया आदि मौजूद थे.