परसुडीह हाट व त्रिवेणी चौक पर लगेगी हाइमास्ट लाइट ( फोटो डीएस 1 एवं 2

-रामचंद्र सहिस के विधायक फंड से लगेगी लाइट-हाट में बेहतर सुविधाओं को लेकर विधायक करेंगे पणन सचिव से बात जमशेदपुर. परसुडीह हाट व त्रिवेणी चौक पर विधायक निधि से हाइमास्ट लाइट लगेगी. इसकी घोषणा विधायक रामचंद्र सहिस ने परसुडीह हाट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा कि हाट में कई तरह की सुविधाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:03 PM

-रामचंद्र सहिस के विधायक फंड से लगेगी लाइट-हाट में बेहतर सुविधाओं को लेकर विधायक करेंगे पणन सचिव से बात जमशेदपुर. परसुडीह हाट व त्रिवेणी चौक पर विधायक निधि से हाइमास्ट लाइट लगेगी. इसकी घोषणा विधायक रामचंद्र सहिस ने परसुडीह हाट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा कि हाट में कई तरह की सुविधाओं की कमी है. कृषि उत्पादन बाजार समिति दुकानदारों से राजस्व वसूलने के साथ दुकानदारों को सुविधाएं भी उपलब्ध कराये. वे जल्द इस मसले पर पणन सचिव से मुलाकात करेंगे. श्री सहिस ने दुकानदारों से समस्याओं की जानकारी ली. कार्यक्रम में पोटका की विधायक मेनका सरदार भी मौजूद थी. दुकानदारों ने दोनों विधायकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के सचिन प्रसाद, करण साहू, शंभु यादव, राजू यादव, राजेंद्र राय, सुशांतो भगत, राणा दे, विजय विश्वकर्मा, विप्लव बोस, आनंदो स्वर्णकार समेत कई दुकानदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version