प्लास्टिक स्टोर में लगी आग, 35 लाख की संपत्ति स्वाहा
चांडिल : प्लास्टिक स्टोर में लगी आग, 35 लाख की संपत्ति स्वाहाफोटो : 07 चांडिल 4- जलकर राख हुआ स्टोऱ चांडिल . चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ के निकट स्थित एक प्लास्टिक स्टोर में आगलगी की घटना में करीब 35 लाख मूल्य का सामान जलकर राख हो गया़ घटना की सूचना पाते ही चांडिल पुलिस […]
चांडिल : प्लास्टिक स्टोर में लगी आग, 35 लाख की संपत्ति स्वाहाफोटो : 07 चांडिल 4- जलकर राख हुआ स्टोऱ चांडिल . चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ के निकट स्थित एक प्लास्टिक स्टोर में आगलगी की घटना में करीब 35 लाख मूल्य का सामान जलकर राख हो गया़ घटना की सूचना पाते ही चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया़ जानकारी के अनुसार रामगढ़ में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 33 के किनारे स्थित मां ट्रेडर्स प्लास्टिक स्टोर में शुक्रवार की रात में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया़ घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना के एएसआइ सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया़ आगलगी के बाद लोगों के सामूहिक प्रयास से करीब 10 टैंकर पानी मंगाकर सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू पाया गया. मौके पर श्री यादव ने बताया की मां ट्रेडर्स प्लास्टिक स्टोर के मालिक सुकराम कर्मकार ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है़ स्टोर में प्लास्टिक की बोतल व मशीन जलकर राख हो गयी है़ स्टोर मालिक के अनुसार आगलगी की घटना में उनका लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है़ एएसआइ श्री यादव ने कहा कि स्टोर के बगल में स्थित मो कादिम की टायर दुकान व शंकर सिंह मुंडा का होटल भी आग की चपेट में आया है़