बच्चों ने दिया भ्रूण हत्या रोकने का संदेश (फोटो हैरी -30

-मानगो लिटिल स्टार प्ले स्कूल का मना वार्षिकोत्सव -माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम माता-पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु : जय कुमारसंवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित लिटिल स्टार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गीत पर नृत्य किया वहीं कन्या भ्रूण हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

-मानगो लिटिल स्टार प्ले स्कूल का मना वार्षिकोत्सव -माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम माता-पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु : जय कुमारसंवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित लिटिल स्टार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गीत पर नृत्य किया वहीं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का भी संदेश दिया. बच्चों ने नृत्य के जरिये जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि का संदेश दिया. मुख्य अतिथि पीएफ कमिश्नर जय कुमार ने कहा कि अभिभावक ही बच्चों के प्रथम शिक्षक हैं और घर पहली पाठशाला है जहां से उन्हें बेहतर संस्कार मिल सकता है. माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. प्रिंसिपल नौशाद अहमद ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के अरबन सर्विसेज के डिप्टी कमिश्नर सीता राम, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम उपस्थित थे. कार्यक्रम में उदय चंद्रवंशी, त्रिपुरा झा, आरजू समेत कई अन्य लोगों का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version