फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की आठवीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में दुनिया के प्रसिद्ध स्मारक पर आधारित प्रदर्शनी तैयार की गयी थी. बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी में दुनिया के तीन देशों (भारत, फ्रांस और यूके) के प्रसिद्ध स्मारक को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने दुनिया की संस्कृति और देशों के स्मारकों पर आधारित नृत्य भी पेश किया. इसमें बच्चों ने 8 मिनट के प्रेजेंटेशन के दौरान दुनिया भर के प्रसिद्ध स्मारक के साथ ही वैश्विक एकता और अखंडता को भी दर्शाया. इससे पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद रत्नाबली सेनगुप्ता, एजुकेशन पॉलिसी एडवाइजर देबोश्री रॉय, डॉ देवांशु रॉय और प्रिंसिपल शोभना डे ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद सभी ने बच्चों की ओर से तैयार किये गये मॉडलों को देखा. इस दौरान बच्चों ने लाल किला, लंदन के ब्रिज से लेकर ताजमहल तक को मॉडल को जरिये बना कर दिखाया. सबों ने स्कूली बच्चों की प्रतिभा की काफी सराहना की. बच्चों ने पिक्चर एस्से, और थ्री डी पर भी आधारित मॉडल बनाये थे. गौरतलब है कि स्कूल की ओर से इस साल ब्रिटिश काउंसिल की ओर से होने वाले इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के लिए आवेदन दिया गया है. इसी के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल शोभना डे, वाइस प्रिंसिपल मिली सिन्हा, आइएसए कोऑर्डिनेटर जोया सेनगुप्ता और अमृता झा उपस्थित थी. इन्हें मिला पुरस्कार प्रथम : लंदन ब्रिज, यूके टीम द्वितीय : रेड फोर्ट मॉडल टीम तृतीय : द विक्टोरिया मेमोरियल टीम
Advertisement
जुस्को स्कूल साउथ पार्क में आइएसए अवॉर्ड के तहत प्रदर्शनी आयोजित
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @जमशेदपुर जुस्को स्कूल साउथ पार्क में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की आठवीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में दुनिया के प्रसिद्ध स्मारक पर आधारित प्रदर्शनी तैयार की गयी थी. बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी में दुनिया के तीन देशों (भारत, फ्रांस और यूके) के प्रसिद्ध स्मारक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement