केपीएस कदमा में ग्रेजुएशन नाइट

फोटो केपीएस कदमा नाम से है लाइफ रिपोर्टर@ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में बारहवीं के बच्चों के बीच ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन जूनियर स्टूडेंट की ओर से किया गया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ज्ञान तनेजा जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

फोटो केपीएस कदमा नाम से है लाइफ रिपोर्टर@ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में बारहवीं के बच्चों के बीच ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन जूनियर स्टूडेंट की ओर से किया गया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी ज्ञान तनेजा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुणा तनेजा उपस्थित थी. दोनों ने संयुक्त रूप से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, वाइस प्रिंसिपल हरमित पॉल समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्मृति चिह्न दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सबों ने मोमबत्ती जला कर अंधेरा को दूर भगा कर जीवन में उजाला का संदेश दिया. ——इंट्रैक्ट क्लब- मलकित सिंह, पायल अग्रवाल, सुमित कुमार सिंह ज्योति क्लब- राहुल स्वैन, सौरभ कुमार एथिक्स एंड बिहेवियर- जूली रानी डांस- कौशल, ऋतिका सिंह, अस्मिता स्पोंट्स- आशीष बी नायर