साकची से दो बाइक की चोरी
जमशेदपुर. सिदगोड़ा सिंधु रोड निवासी अमरीक सिंह की बाइक (जेएच05एक्स-5863) साकची स्थित संजय मार्केट के पास से चोरी हो गयी. घटना तीन फरवरी की की है. वह सामान लेने के लिए संजय मार्केट आये थे. मार्केट से वापस आने पर बाइक अपने स्थान से गायब थी. वहीं दूसरी ओर भालुबासा निवासी विनिता सिंह के गाड़ी […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा सिंधु रोड निवासी अमरीक सिंह की बाइक (जेएच05एक्स-5863) साकची स्थित संजय मार्केट के पास से चोरी हो गयी. घटना तीन फरवरी की की है. वह सामान लेने के लिए संजय मार्केट आये थे. मार्केट से वापस आने पर बाइक अपने स्थान से गायब थी. वहीं दूसरी ओर भालुबासा निवासी विनिता सिंह के गाड़ी (जेएच05आर- 3623)आम बागान के पास लैंड मार्क टावर के पास से चोरी हो गई. घटना 27 जनवरी की है. चोरी हुई गाड़ी के स्थान पर घटना के दौरान दूसरी बाइक खड़ी थी. दोनों बाइक चोरी के संबंध में साकची थाना में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. ====================गोलमुरी से बाइक चोरी जमशेदपुर : इस्ट प्लान बस्ती निवासी राजीव सरकार की बाइक गोलमुरी बाजार के पास से चोरी हो गयी. वह गोलमुरी बाजार स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में काम से आये थे. बैंक से वापस आने पर गाड़ी गायब थी. इस मामले में गोलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया है. ———————-जुगसलाई : दो पक्षों में मारपीट जमशेदपुर : जुगसलाई निवासी एस बेगम ने सरताज गुल और सरफराज गुल पर मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. घटना 4 फरवरी की शाम पांच बजे की है. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.————————-सिदगोड़ा : दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज जमशेदपुर. एग्रिको क्रास रोड नंबर 15 निवासी अनिता मुंडा ने अपने पति प्रवीण मुंडा सहित ससुराल के कई लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और मारपीट करने का केस दर्ज किया है. उसकी शादी 4 जनवरी 2014 को सिमडेगा में प्रवीण के साथ हुई थी. उसके बाद लगातार उसे प्रताडि़त किया जा रहा था.