मानगो : ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास (फोटो : मनमोहन 18)
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के आजादबस्ती रोड नंबर एक स्थित अब्दुल रसीद सिगरेट दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. शटर का सेंटर लॉक नहीं टूटने के कारण चोर सफल नहीं हो सके. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस संबंध में दुकान मालिक वसीम ने बताया कि उनका पान-गुटखा की दुकान है. […]
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के आजादबस्ती रोड नंबर एक स्थित अब्दुल रसीद सिगरेट दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. शटर का सेंटर लॉक नहीं टूटने के कारण चोर सफल नहीं हो सके. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस संबंध में दुकान मालिक वसीम ने बताया कि उनका पान-गुटखा की दुकान है. शनिवार की सुबह जानकारी मिली की उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वह अपने दुकान पहुंचे. मानगो थाना को इसकी सूचना दी गयी. मानगो पुलिस ने जांच की.