ओडि़या गंडा समाज ने लिया पिकनिक का मजा
संवाददाता. जमशेदपुर झारखंड ओडि़या गंडा समाज के सोनारी खुंटाडीह प्रखंड के शाखाध्यक्ष बजरंग जाल के नेतृत्व में शनिवार को शाखा समिति का वनभोज आयोजित हुआ. हाथी खेदा ठाकुर प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ वनभोज मनाया गया. शाखाध्यक्ष बजरंग जाल एवं गंडा युवा समिति के अध्यक्ष अमित दास ने समिति के विकास के लिए एकजुटता […]
संवाददाता. जमशेदपुर झारखंड ओडि़या गंडा समाज के सोनारी खुंटाडीह प्रखंड के शाखाध्यक्ष बजरंग जाल के नेतृत्व में शनिवार को शाखा समिति का वनभोज आयोजित हुआ. हाथी खेदा ठाकुर प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ वनभोज मनाया गया. शाखाध्यक्ष बजरंग जाल एवं गंडा युवा समिति के अध्यक्ष अमित दास ने समिति के विकास के लिए एकजुटता का आ ान किया. संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही. कार्यक्रम में समाज के केंद्र अध्यक्ष शेरा बाग उपस्थित थे. वनभोज को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सनातन महानंद, सदस्य अमित दास, राजेश नाग, चितरंजन जाल, हरिनाग शंकर, दीपक नाग, मास्टर राम महानंद आदि का योगदान रहा.