आरबीपी स्कूल में लगी साइंस प्रदर्शनी (फोटो दूबेजी -15,13)

-कक्षा छह से नौ तक के 80 बच्चों ने भाग लियासंवाददाता. जमशेदपुर बारीडीह बागुन नगर स्थित आरबीपी हाई स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगी. 30 जनवरी को स्कूल की 14 वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी आयोजित थी. स्कूल के निदेशक संदीप दत्ता ने इस मौके पर कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

-कक्षा छह से नौ तक के 80 बच्चों ने भाग लियासंवाददाता. जमशेदपुर बारीडीह बागुन नगर स्थित आरबीपी हाई स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगी. 30 जनवरी को स्कूल की 14 वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी आयोजित थी. स्कूल के निदेशक संदीप दत्ता ने इस मौके पर कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञान प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं. प्रदर्शनी में कक्षा छह से नौ तक के 80 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने वायु प्रदूषण, पवन शक्ति आदि पर मॉडल तैयार किये थे. विज्ञान शिक्षक एम शंकर राव के नेतृत्व में मॉडल तैयार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्या असीमा दासगुप्ता, तंद्रा सरकार एवं निदेशक संदीप दत्ता का सक्रिय योगदान रहा.